सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

युवा दिवस-स्वामी विवेकानंद जयंती


उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक तुम्हें अपने 
लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए ।
स्वामी विवेकानंद _
     आदर्श  विश्व के  अजर -अमर,
       ज्ञान-ज्योति दी जग में भर।
       थी तीक्ष्ण बुद्धि और ह्रदय विशाल,
         विवेक भरा भारत का लाल।

        स्वामी विवेकानंद का नाम आते ही मष्तिष्क में एक उत्साही,ऊर्जावान ,बुधिमान युवा की तस्वीर उभर आती है जिसने अपने ज्ञान ,विवेक और अभिव्यक्ति कौशल के द्वारा  विश्व पटल पर भारत की अमिट छाप छोड़ी । अंग्रेजी शासन काल में शोषित मानवीयता के मध्य  12 जनवरी, 1863 ई. में कोलकाता के एक क्षत्रिय परिवार में श्री विश्वनाथ दत्त के यहाँ नरेंद्र नाम के बालक ने जन्म लिया  जिसने भारत के लोगों का ही नहीं वरन  पूरी मानवता का गौरव बढ़ाया । ओजस्वी व्यक्तित्व ,ओजपूर्ण शैली तथा अपने विवेक से उन्होंने सम्पूर्ण  विश्व को  भारत के अध्यात्म का रसास्वादन कराया । विश्वनाथ दत्त कलकत्ता हाई कोर्ट के नामी वकील थे । बचपन से ही मेधावी नरेन्द्र ने 1889 में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण कर कोलकाता के ‘ जनरल असेम्बली ’ नामक कॉलेज में प्रवेश लिया । यहाँ उन्होंने इतिहास, दर्शन, साहित्य आदि विषयों का अध्ययन किया । नरेन्द्र ने बी.ए. की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की ।
जिज्ञासु प्रवृत्ति नरेन्द्र ईश्वरीय सत्ता और धर्म को शंका की दृष्टि से देखते थे । वे अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए ब्रह्मसमाज में गए । यहाँ उनके मन को संतुष्टि नहीं मिली तो   नरेन्द्र सत्रह वर्ष की आयु में दक्षिणेश्वर के संत रामकृष्ण परमहंस के संपर्क में आए । नरेन्द्र ने उन्हें अपना गुरु बना लिया ।स्वामी परमहंस का नरेन्द्र के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा 


पिता के  देहांत के पश्चात  नरेन्द्र पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई और नौकरी न मिलने के कारण उन्हें आर्थिक समस्याओं  का सामना करना पड़ा । समस्या के समाधान हेतु नरेन्द्र गुरु रामकृष्ण की शरण में गए । स्वामी जी  ने उन्हें माँ काली से समस्या सुलझाने  का वरदान माँगने को कहा । नरेन्द्र ने माँ काली की आराधना की किंतु आर्थिक संकट की बात भूलकर उन्होनें माँ से  बुद्धि और भक्ति की याचना की । 
       स्वामी रामकृष्ण परमहंस की मृत्यु के पश्चात  विवेकानन्द कोलकाता छोड़ वरादनगर के आश्रम में रहने लगे । जहाँ  उन्होंने शास्त्रों और धर्मग्रंथों का अध्ययन किया । तत्पश्चात  वे भारत की यात्रा पर निकल पड़े । वे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जूनागढ़, सोमनाथ, पोरबंदर, बड़ौदा, पूना, मैसूर होते हुए दक्षिण भारत पहुँचे । वहाँ से वे पांडिचेरी और मद्रास पहुँचे ।
सन् 1893 में अमेरिका के शिकागो शहर में विश्व धर्म-सम्मेलन में  शिष्यों ने स्वामी विवेकानन्द से उसमें भाग लेकर हिन्दू धर्म का पक्ष रखने का आग्रह किया । स्वामी जी कठिनाइयों को झेलते हुए शिकागो पहुँचे । उन्हें सबसे अंत में बोलने के लिए बुलाया गया । परंतु उनका भाषण सुनते ही  श्रोताओं का मुँह खुला का खुला रह गया वे गद्‌गद् हो उठे । उइसके पश्चात विश्व  में उनके नाम की धूम मच गई । 
चार वर्षों में विदेशों में धर्म-प्रचार के बाद विवेकानन्द भारत लौटे । भारत में उनकी ख्याति पहले ही पहुँच  चुकी थी इसलिए भारत आने पर  उनका भव्य स्वागत किया गया । स्वामी जी का कहना था कि  निर्धन और दरिद्र की पूजा  रोगी और दुर्बल की सेवा ही ईश्वर की सेवा है । रामकृष्ण मिशनकी स्थापना का उद्देश्य भी भारतीय अध्यात्मवाद का प्रचार प्रसार ही था ।इसकी  सफलता हेतु  लगातार श्रम कारने के फलस्वरुप उनका  स्वास्थ्य बिगड़ गया । 4 जुलाई, 1902 ई. को रात्रि के नौ बजे, 39 वर्ष की अल्पायु में ‘ ॐ ‘ ध्वनि के उच्चारण के साथ ही वो अनंत में विलीन हो गए । 

नाम नरेन्द्र पा कर के सम कार्य किए थे उसने,
बुद्धि देख से चकरा जाते,गुरुजन भी थे जो उसके।

विश्व को धर्म का पाठ पढ़ाने,चला राही वो मतवाला,
लगातार वो चला बटोही और उसे मिला नहीं निवाला।

मुश्किल झेली पार समुंदर क्षीण हो गई काया,
लोभ-मोह में पड़ा नहीं,ना चाही इसने माया।
कर्म-धर्म का ज्ञान जहां को दिया,ओज के स्वर में,
दांतों तले दबा अँगुली,जन आन गिरे चरणों में।

कर्मठ ने कर्म निरंतर करके स्वास्थ्य गिराया अपना,
देह त्याग तरुणाई में,स्वप्न अधूरा छोड़ गया वो अपना।

सुनीता बिश्नोलिया




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सूरमा - रामधारी सिंह ' दिनकर' - # पाठ्यपुस्तक - # नई आशाएँ

पाठ्यपुस्तक नई 'आशाएँ '-    सूरमा(कविता) - रामधारी सिंह 'दिनकर '    सूरमा - रामधारी सिंह 'दिनकर' सच है विपत्ति जब आती है,     कायर को ही दहलाती है |    सूरमा नहीं विचलत होते,     क्षण एक नहीं धीरज खोते |   विघ्नों को गले लगाते हैं,       काँटों  में राह बनाते हैं |    मुँह से कभी ना उफ कहते हैं,    संकट का चरण न गहते हैं |    जो आ पड़ता सब सहते हैं,     उद्योग- निरत नित रहते हैं |    शूलों का मूल नसाने हैं ,     बढ़ खुद विपत्ति पर छाते हैं |         है कौन विघ्न ऐसा जग में,      टिक सके आदमी के मग में?      खम ठोक ठेलता है जब नर,     पर्वत के जाते पाँव उखड़ |     मानव जब जोर लगाता है,      पत्थर पानी बन जाता है |           गुण बड़े एक से एक प्रखर,       हैं छिपे मानवों के भीतर       मेहंदी में जैसे लाली हो,       वर्तिका बीच उजियाली हो |      बत्ती  जो नहीं जलाता है,      रोशनी नहीं वह पाता है |     कवि परिचय -    #रामधारी सिंह 'दिनकर '-- हिंदी के प्रमुख कवि लेखक और निबंधकार थे। उनका जन्म 1908 में बिहार राज्य के बेगुसराय जिले में सिमर

जलाते चलो - - #द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

भावार्थ   जलाते चलो - -  #द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी का जन्म 1 दिसम्बर 1916 को आगरा जिला के रोहता गाँव में हुआ। उनकी मुख्य कृतियाँ - 'हम सब सुमन एक उपवन के' , 'वीर तुम बढ़े चलो'...  जलाते चलो ये दिये स्नेह भर-भर कभी तो धरा का अँधेरा मिटेगा। ये दंतुरित मुस्कान हंसिनी का श्राप भले शक्ति विज्ञान में है निहित वह कि जिससे अमावस बने पूर्णिमा-सी; मगर विश्व पर आज क्यों दिवस ही में घिरी आ रही है अमावस निशा-सी। क्यों लड़ती झगड़ती हैं लड़कियाँ बिना स्नेह विद्युत-दिये जल रहे जो बुझाओ इन्हें, यों न पथ मिल सकेगा॥1॥ नारी अस्मिता और यथार्थ जला दीप पहला तुम्हीं ने तिमिर की चुनौती प्रथम बार स्वीकार की थी; तिमिर की सरित पार करने तुम्हीं ने बना दीप की नाव तैयार की थी। पन्नाधाय नारी अब कमज़ोर नहीं बहाते चलो नाव तुम वह निरंतर कभी तो तिमिर का किनारा मिलेगा॥2॥ वर्तिका रूप नारी का युगों से तुम्हींने तिमिर की शिला पर दिये अनगिनत हैं निरंतर जलाये; समय साक्षी है कि जलते हुए दीप अनगिन तुम्हारे पवन ने बुझाये। प्रेम नदी और स्त्री मगर बुझ स्वयं ज्

हिंदी कविता - लीलटांस #नीलकंठ

लीलटांस#नीलकंठ                      लीलटांस #नीलकंठ             अमृतसर ट्रेन हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि नहीं देखा था उन्हें किसी कुप्रथा या अंधविश्वास को मानते पर.. कुछ परम्पराएं थीं जो निभाते रहे सदा। दादा जाते थे दशहरे पर लीलटांस देखने  उनके न रहने पर  जाने लगे पिता।  घर से कुछ ही दूर जाने पर  दिख जाता था तब  धीरे-धीरे दूर होता गया  पिता की पहुँच से लीलटांस।  जाने लगे पाँच कोस खेत तक  ढूँढने उसे  हमारी साथ जाने की ज़िद के आगे हार जाते..  किसी को कंधे पर तो  किसी की ऊंगली थाम  बिना पानी पिए,  चलते थे अनवरत दूर से दिखने पर  लीलटांस... लीलटांस...  चिल्ला दिया करते थे  हम बच्चे.. और  .                            लीलटांस # नीलकंठ                                 विरह गीत  भी पढ़ें  बिना पिता को दिखे  उड़ जाता था लीलटांस, उसी को दर्शन मान रास्ते में एक वृक्ष रोपते हुए  लौट आते थे पिता घर,  अंधविश्वास नहीं  विश्वास के साथ। फिर से घर के नजदीक  दिखेगा लीलटांस।  सुनीता बिश्नोलिया ©®