सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

उगता सूरज

#उगता सूरज ले आशा का संसार सुनहरा, दिनकर ने कर फैलाए, नव जीवन पा करते कलरव ,नभचर भी हैं हर्षाए। उम्मीदों की रश्मि रवि ने, कण-कण पर बरसाई, पाकर स्वर्णिम सूर्य किरण,वसुधा ने ली अंगड़ाई। संदेश विजय का दे सूरज,जन-जन में जीवन भरता, अंधकार को हर 'दिनेश' , सिंदूरी पताका लहराता। अलसाई सी वो उषा भी,खिल उठी परस पा सूरज का खिल उठे पुष्प उपवन के,धड़का दिल भी कलियों का। बाँहे पसार खुशियाँ बरसाता, राहें भी नई दिखाता, आया ले प्रचण्ड तेज, जनमानस में साहस भरता। उदित होते भानु  की किरणें, हरदम हमें जगाएँगी, ह्रदय चीर बाधा का बढ़ तू, बाधाएँ खुद ही हट जाएँगी। #सुनीता बिश्नोलिया #जयपुर

तेरे द्वार

#तेरे द्वार कौन आया है ये आकर देखिए, इस अजनबी से रिश्ता बनाकर  देखिए । वो उम्मीद भरी आँखों से देख रहा है एक बार तो उस पर प्यार लुटाकर देखिए। एक अबोध नन्हा बालक द्वार तेरे है आया, ना जाएगा रिक्त हाथ वो तुम्हारे  द्वार से, उस मासूम का दृढ़ विश्वास तो देखिए, उस नादान को अब खुद ही आकर देखिए। हालत खुद ही बयां उसका चेहरा कर देगा, प्यार से बोलना तुम्हारा झोली उसकी भर देगा। भीख नहीं वो प्रेम का  निवाला  चाहता है, आँखों में बसे अनसुलझे प्रश्नों के उत्तर चाहता है। तुम क्यों चार दिवारी के भीतर और वो बाहर रहता है तुम नित नए वस्त्रों से सजते हो और वो नंगा सोता है। क्या मेरे रक्त का रंग तुम से जुदा है उसके सवालों को आके जरा सुलझाइए, कौन आया है ये आकर देख तो देखिए। #सुनीता बिश्नोलिया #जयपुर

#अधिकारों का हनन

#अधिकारों का हनन आज आपको अधिकारों के, दुरूपयोग की दास्तां बताती हूँ, आँखों देखी मानवता को शर्मसार करती, एक घटना  सुनती हूँ.. एक बड़े अधिकारी  की बेटी,रस्ते से गुजरी उसी रास्ते एक स्कूटी सवार नारी भी निकली, शानदार सरकारी गाड़ी की सवारी, और तिस पर अमीरी की खुमारी, और इधर वो स्कूटीवाली नारी, आपस में टकरा गए, मैडम की आँखों में गुस्से के बादल छा गए, स्कूटी सवार महिला की आँखों में आँसू आ गए, पिता के अधिकारों का जमकर दुपयोग हुआ, कई अफसर आ गए कि छोटी मैडम और कहीं गाड़ी को तो कुछ नहीं हुआ, बिना वजह स्कूटीवाली महिला को बुराभाला सुना गए, हमारी आदत मदद करने और जरा सच के पक्ष में बोलने की है, तो उनके लपेटे में हम भी आ गए। अब तो हम भी असली रंग में आगये, रास्ते पर अधिकार जताने वालों पर छा गए, हमने नुकसान की भरपाई मांगी तो वो मुकर गई, बस यही बात हमें अखर गई, अधिकार मांगने से नहीं,छीनने से मिलता है, बगिया में पुष्प अपने आप नहीं, माली की मेहनत से खिलता है, अपने अधिकारों की बात करनेवाले, ओपना कर्त्तव्य क्यों भूल जाते हैं, अपने लिए लड़नेवाले क्यों औरों का हक़ मारते हैं, अनुचित

#ये कैसी बहस

#ये कैसी बहस आज ताज को लेकर के क्यों एक बहस छिड़ी है बुद्धि  प्रदर्शन  अपने  की , क्यों होड़ मची है। भूख,बीमारी और गरीबी के मुद्दे क्या कम हैं, गौर से देखो भूख से ,मासूमों की आँखें नम हैं। छोड़ के मुख्ये मुद्दों को ,ये  भटक रहे हैं इनकी उदासी के कारण,कार्य मुख्य अटक रहे हैं। सीमा पर होती हलचल से,ये बेखबर रहते हैं, विकास की राह में पड़े पत्थर,इनको ना दिखते है। चटखारे लेकर सुनते सारे,और लार गटकते मुँह में, टांग अड़ाते फटी चादर में,सच देख ना पाते क्यों हैं। मुस्कुराता ताज खड़ा,लो आज जुबानी जंग छिड़ी , सांस्कृतिक-संगम की बातें,धुंधली क्यों है आज पड़ी। कब्रिस्तान बताने वाले, खुद समाधि पूजने जाते हैं, महलों के नीचे दबे श्रमिकों की,कुर्बानी भूले जाते हैं। शहीदों की चिताओं पर, ये स्वर्णिम भारत महल खड़ा चहुँ ओर इस स्वतंत्र देश में ,रक्त उनका बिखरा पड़ा । #सुनीता बिश्नोलिया #जयपुर

हमारा राजस्थान

#हमारा राजस्थान आज क्यों शीतल मरुभूमि में,      प्रचंड धूप है बरस रही। गौरव से गर्विलों  की  क्यों, आखों में अग्नि दहक रही आज हाय फिर खिलजी की,     नजर पड़ी मरुभूमि पर, आज कहो क्यों भीड़ खड़ी है, हर गलियों और चौराहों पर। उबल रहा है रक्त सभी का, मान की कसमें भी उठाई हैं पर यों तो ना अपमान करो , वो बेटी भी नहीं पराई है। संवाद से हो हर कार्य कुशल, बेहतर हमसे ये जाने कौन, झुका पेड़ ही  फल पाता ये, गांधी भी कहते रह मौन। जौहर का व्रत भी याद हमें मीरा के पद भी ना भूले, फिर क्यों मेरे भ्राता बोलो क्या मर्यादा अपनी यूँ भूलें। धोरों की धरती की महिमा, ना भूलेगा कभी ये हिंदुस्तान, माणक-मुकुट चित्तौड़ हमेशा बढ़ाता रहेगा इसकी  शान। #सुनीता बिश्नोलिया

#सीता की शक्ति

# सीता की शक्ति उस तृण की ताकत सिद्ध तो कर, उठ.. उठ.! सीता अब युद्ध तो कर। तब गिद्ध ने रक्षण की सोची , अब गिद्ध ने देह तेरी नोची।                       हिम्मत ना अपनी हार के चल,                       उस पापी का प्रतिकार तो कर,                        हे सीता अब लाचार ना  बन,                        अपने शत्रु का संहार तू कर।   लंका में तब एक रावण था,   हर तरफ आज वो दुष्ट बसा।   उस तिनके को हथियार बना,   ना डर सीता तलवार उठा।                        गर फिर आए वो बन भिक्षु,                        नख से नोचन लेना चक्षु।                        नाजुक ना इसबार तू बन,                        वध उसका कर तलवार को चुन। नारी का शोषण करतों का भूतल से अब व्यभिचार मिटा, जन उद्धार के खातिर  दुष्टों का उठ..उठ सीता तू पाप मिटा।                  कुदृष्टि डालते रावण को अपना,                  शक्ति स्वरूपा रूप दिखा।                                      कोमल ना अब सीता है,                   नर को ये अहसास दिला। तब हनुमान ने मात कहा तुझको, तू बोल आज हनुमान कहाँ। लक्ष्मण रेखा की लाज

ताज और यमुना का दर्द

               ताज और यमुना का दर्द बेबस  बूढी अबला सी,बीमार पड़ी यमुना देखी संकोच से सिमटी नारी सी,पीड़ा से भरी यमुना देखी, कीचड़ से सनी  साड़ी पहने,दुर्गंध भरी यमुना  देखी अपनों के दिए घावों को लिए,घायल हो चली यमुना देखी, ताज सजाए सिर पर जो,पानी को तरसती यमुना देखी गोदी के हर इक पंछी पर,ममता को लुटाती यमुना देखी, ताज की सुन्दरता उससे,इस बात से वो अंजान दिखी,          अस्तित्व की लड़ाई लड़ते हुए,चुपचाप पड़ी यमुना देखी, उधर रो रही  है यमुना  और इधर सिसकता ताज कहता हमसे खतरे में  है ,माँ यमुना की लाज, खुद के मट मैले  तन से ,है दाग हटाता  ताज गर्व से फिर भी शीश उठाए, खड़ा शान से ताज। आएगा फिर कोई शाहजहाँ करके बुलन्द आवाज फिर  रूप हमारा  लोटाएगा, हमसे कहता है ये ताज,। सुनीता बिश्नोलिया