सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कला रत्न भवन में साहित्य समारोह

       अजमेर के 'कला रत्न भवन में' साहित्य रत्नों के समागम की साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त कर ह्रदय प्रफुल्लित हो उठा।डॉक्टर अखिलेश पालरिया जी की साहित्यिक अभिरुचियों, विनम्रता, सरलता एवं आतिथ्य के बारे में सिर्फ सुना था किंतु इस कार्यक्रम में पहली बार मिलना हुआ। पहली बार में ही आदरणीय अखिलेश जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व ने मन-मस्तिष्क पर अमिट छाप छोड़ी।      कला रत्न भवन के प्रांगण में 'पुस्तक विमोचन' एवं सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित साहित्यकारों को सुनना एव बड़ी उपलब्धि रही।  डाॅ. आशा शर्मा के संचालन में डॉ. अखिलेश पालरिया द्वारा लिखित मेरी समीक्षा माला' एवं ' मेरे सपनों का भारत',  गोविन्द सिंह चौहान जी की' गिरते-सँभलते जज्बात' अनूप कटारिया. जी की यादों की धानी चूनर   डाॅ. अनिता श्रीवास्तव व स्वप्ना शर्मा द्वारा लिखित 'अनकही' पुस्तकों का विमोचन हुआ।    कार्यक्रम में उपस्थित विजेताओं एवं वरिष्ठ साहित्यकारों (श्रीमती आशा शर्मा 'अंशु', को उ