सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

www.vartikas.com #शहीदे आज़म #भगत सिंह #Bhagat Singh Birth लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भगत सिंह की 113वीं जयंती

भगत सिह आज़ादी के दिवाने क्रांतिकारी #शहीद भगत सिंह  की 113 वीं जयंती पर उन्हें शत शत नमन 🙏🙏 देश को स्वाधीनता दिलाने हेतु छोटी उम्र में ही स्वतंत्रता की बलिवेदी पर जीवन समर्पित कर दिया।  12  वर्ष की कच्ची उम्र में जलियांवाला बाग हत्याकांड देखा और उसी ने बदल दी इनके जीवन की दिशा।  और सन् 1920 में शामिल हो गए महात्मा गांधी के अहिंसा आंदोलन में। किंतु  विचारधाराएँ अलग होने के कारण उन्होंने देश के लिए लड़ाई अपनी तरह से लड़ी।  वो कहते थे  *इंसान को मारना आसान है, परन्तु उसके विचारों को नहीं. महान साम्राज्य टूट जाते हैं, तबाह हो जाते हैं, जबकि उनके विचार बच जाते हैं.   *अगर बहरों को सुनना है तो आवाज़ को बहुत जोरदार होना होगा. जब हमने बम गिराया तो हमारा उद्देश्य किसी को मारना नहीं था। हमने अंग्रेजी हुकूमत पर बम गिराया था . अंग्रेजों को भारत छोड़ना चाहिए और उसे आज़ाद करना चाहिए।     *जिंदगी तो सिर्फ अपने कंधों पर जी जाती है, दूसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं।  *बम और पिस्तौल से क्रांति नहीं आती,क्रांति की तलवार विचारों की सान पर तेज होती है।  * इस कदर वाक