सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सूरमा भोपाली

#हास्य मिश्रित वीर रस सूरमा भोपाली को सूझी फिर से नई एक बात सोच-सोचकर जागे मियां आज की पूरी रात। आज गढ़ा है फिर एक किस्सा अपना रौब जमाने को बैठ गए ले चाय-चपाती,किस्सा-अपना सुनाने को। सुड़प-सुड़प के चाय गटकते चब-चब खाते रोटी । बोले भईया "हम शेर से भिड़े गए पहन लंगोटी । जब हम गये शहर में भईया! अपने चाचा के घर में, वल्ला वल्ला गजब हो गया !आया शेर शहर में। देख शहर में शेर दुबक गए, घर में सारे लोग, चचा हमारे ले लोटा बाहर आए अजब संजोग। आँखें चार शेर से करके चाचा तो थर-थर काँपे, गिरा हाथ से लोटा ,गीला हुआ पजामा काँपे। हम थे थोड़े व्यस्त कर रहे थे मियां मलखंब दौड़ पड़े हम उसी हाल में लिया नहीं था दम। शेर को हमने हाथ दिखाए अपने भारी-भारी शेर बिचारा ढेर हो गया नहीं चली होशियारी। जंगल की ओर दौड़ पड़ा वो देश हमारे दाँव पीछे-मुड़कर भी न देखा..गया जो उलटे पाँव। वाह्ह सारे कस्बे में हुई सूरमा भोपाली, आकर बिल्ली ने तब खोली बात थी डरने वाली। #सुनीता बिश्नोलिया #जयपुर
#जिंदगी फलसफा जिंदगी का है जिन्दगी नाम मुश्किलों का। बढ़के पीछे नहीं मुड़ना है जिंदगी नाम हौंसलों का।। न बन खुदगर्ज तू इतना सभी को साथ लेकर चल। मिटा दे तू नफरतों को जिंदगी नाम मोहब्बतों का।। तेरा ये धन तेरी दौलत नहीं कुछ साथ जाएगा, कभी न अंत होता है जिन्दगी नाम हसरतों का।। छोटी इस जिन्दगी में दे सहारा किस्मत के मारों को। रूप लेकर बेसहारों का जिन्दगी नाम बरकतों का। परखता रोज इंसा को खुदा-खुद ही कसौटी पर। न घबराना परीक्षा से है जिंदगी नाम इम्तिहानों का।। भला करना सभी का तू किसी का मत बुरा करना। संभल करके कदम रखना जिन्दगी नाम साजिशों का।। #सुनीता बिश्नोलिया #जयपुर

मैं पत्थर

#मैं पत्थर.. पत्थर जैसी हो गई,पड़ी पत्थरों बीच, हरित छाँव सर से उठी,खड़ी पत्थरों बीच। दृढ और मैं मजबूत बनी,अपनी राह पे बढ़के अधिकार छीनती हूँ अपने,इस दुनिया से लड़के। अटल बनी मैंने दुनिया में,अपने पैर जमाये, प्रस्तर के खंबों संग रहके,मैंने हुनर दिखाये। मध्य मुझे पाकर प्रस्तर में,कोई आह न भरना, ह्रदय हुआ है प्रस्तर मेरा अबला न कोई कहना। साँसों की वीणा गाती है,अब पत्थर के गान, खूब ज़माने ने करवाया,मुझको विष का पान। कहे जमाना मुझे बिचारी, नहीं है ये मंजूर, नियति-पत्थर बनें हैं मेरी पर मैं ना मजबूर। देखो मेरे मुख पे क्या,आज उदासी दिखती है, मैं कहती मेरी आँखें मेरी तक़दीर को लिखती है। #स्वरचित #सुनीता बिश्नोलिया #जयपुर

कुम्भकार

#कुम्भकार पाकर के स्पर्श तुम्हारा,                          जगी चाक की किस्मत, ये जीवन के फेर बताकर,                             रज को देता हिम्मत। ज्यों जीवन का चक्र निरंतर                      अविरल चलता रहता है, कुम्भकार का चक्र घूम कर                         नश्वरता बतलाता है। कोमल कच्ची मिट्टी को                  अपनी छाती पे वो धर कर, स्नेह पिता का देता है                      वो है सहलाता माँ बनकर। शीतल जल पाकर शीतल  वो                       वचन सुनाया करता है, शीतल वचनों की शीतलता                   रज में वो भर देता है। हे कुम्भकार हे भाग्य विधाता,                    मनचाहा हे सृजनकर्ता, तेरे हाथ की रज का जादू ,                चाक पे जीवन के निर्माता। हे कुम्भकार तुम धन्य हो,                   धन्य तुम्हारे हाथ का गौरव धन्य तेरे है चाक की कृति,                   धन्य तेरी माटी का सौरव, #सुनीता बिश्नोलिया #जयपुर