सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

राजस्थान पत्रिका लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गुलजार हुए स्कूल

#राजस्थान पत्रिका       "मैम स्कूल कब खुलेगा, हमें स्कूल आना है।   आपसे मिलना है, फ्रेंडस से मिलना है। "     "मैम प्लीज एक बार स्कूल दिखा दीजिए।"   प्लीज मैम हमारी क्लास दिखा दीजिए.. प्लीज.. प्लीज।"    ऑनलाइन पढ़ाते हुए बच्चों का स्कूल आने के लिए इस तरह मचलना देखकर चाहते हुए भी  उन्हें स्कूल नहीं बुला पाते थे । हाँ लेपटॉप के साथ ही क्लास को मोबाइल से जोड़कर बच्चों को दूर से ही विद्यालय का भ्रमण अवश्य करवा दिया करते थे । बच्चों की खास फरमाइश पर उन्हें स्कूल के पसंदीदा स्थान दिखाकर उनके चेहरे पर मुस्कराहट बिखरने में तब भी शिक्षकों ने कसर नहीं छोड़ी और अब जब बच्चे स्कूल आने लगे हैं तब भी शिक्षक दोगुनी ऊर्जा से जिम्मेदारियाँ निभा रहे हैं।                  स्कूल स्टाफ हो या छात्र सभी को थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सेनेटाइज करने के बाद ही  स्कूल में प्रवेश की अनुमति दी जाती है।           स्कूल के मुख्य गेट पर खड़े गार्ड से लेकर शिक्षक तक सभी मास्क पहने हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं।          अधिकांश बच्चे अब स्कूल आने लगे हैं। स्कूल आक