सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

#हिंदी कविता #हिंदी दिवस #हिंदी मेरा अभिमान लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिंदी दिवस - कविता

निर्द्वंद्व जगत में हिंदी को,दुरंत वेग से बढ़ने देना। यशगान करे दुनिया सारी,वो स्वर्णिम शब्द भुला ना देना अंग्रेजी मद में डूबों के लिए ,ना मन में मत्सर आने देना, संस्कृति से सदा सुशोभित,'सरस' शब्द भुला ना देना। कटिबद्ध रहो साहित्य-साधक,'खोह' में इसे ना खोने देना, अभिव्यक्ति के स्त्रोत सदा,विलक्षण शब्द भुला ना देना।  अनमने हुए जगत के बीच, इसे न निर्वासित होने देना, तल्लीन भाव से हिंदी का,यश-निनाद तुम भूल ना जाना। निज भाषा के तिरस्कार के,मूक-दर्शक तुम बन न जाना, विद्रोह -स्वर कलम से लिख,ध्वनित करना भूल न जाना। तुम बद्धमूल हिंदी भाषा से,समुचित विश्व-विभूषित करना, करो उद्घाटित शब्दाकर्षण ,शीघ्र अनुमोदन भुला ना देना। बेहिचक उन्नति की राहों मे,बन पथ-प्रदर्शक इसे बढ़ाना, नतमस्तक हो दुनिया सारी,कर्म को करना भूल ना जाना। साहित्य के विस्तृत सागर से,श्रेष्ठ साहित्य की गंग बहाना , भूल चले लोगों के ह्रदय में,प्रेम  जगाना भूल ना जाना। #सुनीता बिश्नोलिया ©®  हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं   शब्दों की सरिता बहे, बोले मीठे बोल।  हिंदी भाषा है रही कानो