सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

कह मुकरी

#कह मुकरी वो आवे मन हर्षावे, मन में सखी मेरे नाचे मोर, भावे जिया को उसका शोर। ऐ सखी साजन...ना सखी बादल। वो आवे मन डर जावे, तन काँपे ना निकले बोल, मन में चलते कितने बोल। क्यों सखी साजन.....न सखी चोर। वो आवे जीना दुश्वार, नींद ना आवै जाये चैन करार आँखें भी करें उसका बखान, ऐ सखी साजन......न सखी बुखार। वो छुए तो तन सिहर उठे, प्यास जिया की बुझ जाए, मन में आवै एक संतोष, क्यों सखी साजन......ना सखी पानी। वो छू ले तो अगन लगे, तन बदन में जलन लगे अपने ताप से कर दे खाक। ऐ सखी साजन...ना सखी आग। #स्वरचित #सुनीता बिश्नोलिया #जयपुर

मुआवजा--कहानी

#मुआवजा रेवती की आँखों से अविरल आँसू बह रहे थे । बार-बार वो चारों बच्चों का माथा चूम रही थी,ह्रदय में ममता हिलोरे ले रही थी। खेत से थक-हारकर लौटी सास बार-बार रोने का कारण पूछ रही थी। पर रेवती कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं थी।बस वो चुपचाप खाना खाना बनाने का इंतजाम करने लगी। दिनभर दूसरों के खेत में मजदूरी बदले सास को थोड़ा सा आटा,चावल और मुट्ठीभर दाल मिली। जो उसने लाकर बहु को दे दिया।हालांकि घर के सातों सदस्यों के लिए यह राशन अपर्याप्त था किन्तु सुबह की तरह बच्चे भूखे नहीं रहेंगे..आखरी बार उन्हें अच्छा खाना तो खाने को मिलेगा। इसी सोच में डूबी रोती हुई वो काम कर रही थी तभी सास उसके पास आई और बोली "बेटा क्यों अपना दिल जलाती हो,जिसे जाना था वो तो चला गया। पर हमें इन बच्चों के बारे में सोचना है इनका भविष्य बनाना है। माना कि कुम्भल कुम्भल पति था पर हमारा भी तो बेटा था। उसकी मौत के पाँचवे दिन जब मैं इन बच्चों का पेट भरने और हँसता चेहरा देखने के लिए काम पर जा सकती हूँ तो तुम्हे भी हिम्मत रखनी होगी इन बच्चों में ही अब हमें अपना कुम्भल खोजना होगा।" इतने में लाठी के सहारे चलते और

यात्रा-संस्मरण

#यात्रा-संस्मरण मई 1995 शादी के 20 दिन बाद पतिदेव के साथ पटना जाने के लिए दिल्ली पहुँची।पहली बार घरवालों से इतनी दूर और इतने लम्बे सफ़र पर जा रही थी सो थोड़ी घबराहट भी थी। साथ था बहुत सार सामान...एक बैग तो पूरा मेरी कॉलेज की किताबों का ही था। अब मैंने अपनी इच्छा से ही प्राइवेट पढ़ने का निर्णय किया था..क्योंकि अब पतिदेव के साथ जो रहना था। खैर स्टेशन तक पतिदेव के परम मित्र और मेरे भाई साथ आए थे। ट्रेन थोड़ी लेट थी ये सब बातें करने लगे थे लगभग घंटे भर बाद गाड़ी आ गई और हम रवाना हो गए। थोड़ी देर बाद पतिदेव ने देखा कि इनका पर्स नहीं है..यानि जेब कट चुकी थी। पहले तो इन्होंने मुझे नहीं बताया पर बाद में बोले कि शायद टिकिट भी पर्स में ही थी। तो मैंने बताया कि टिकिट मेरे पास है जोकि इनके मित्र ने बनवाए थे और मुझे दिए और मैंने अपने पर्स में रख लिए थे। मुझे लगा अब इनके पास पैसे नहीं होंगे पर्स के साथ निकल गए सो मैंने कहा आप चिंता न करें मेरे पास खूब पैसे हैं मुँह-दिखाई और जो माँ-पापा ने दिए। मेरे इतना कहते ही ये मुस्काए और बोले वाह बड़ी समझदार हो लेकिन ये पैसे तुम्हारे हैं तुम जैसे चाहो खर

पढना है

# मुझे पढ़ना है अभी महावर मेहंदी न, बाबुल बस्ता ला दो मेहंदीवाली कड़ियाँ ना बाबुल पैरों में डालो। न पँख मेरे काटो बाबुल, न बेड़ी पैरों में डालो। अभी मेरे पैरों में घुँघरू, आखर के बजने दो, अभी मेरे पैरों में पायल जूते की सजने दो। छनक उठेगी शब्द सरिता कल-कल छल-छल बहती सुप्त मयूरा मन का बाबुल, बन कोयल वीणा गाती। बाबुल आखर की दुनिया से, बस पहचान करा दो, फिर इन पैरों में जंजीरे मेंहदी की बंधवा दो। पंख मेरे पैरों को आखर अपने आप ही देंगे। लोह-श्रंखला मेंहंदी वाली, ये खुद ही तोड़ेंगे।। #सुनीता बिश्नोलिया

#उत्सव

#उत्सव घर में 'उत्सव' है सखी , मिल गाएँ मंगल गीत। इंदौर उत्सव स्थान है, करना हैं शुरू संगीत। शानदार उत्सव होगा, होगी शानदार हर बात, सखियाँ सब मिल जाएँगी, उत्सव वाली रात। हिल-मिल सखियाँ सब चली, मुख पे अनोखी शान, साहित्य का उत्सव यहाँ होगा, होगी सबसे पहचान। कविता मधुर सुनाएँगी, सखियों की क्या बात, सब बंधू वहीं लगाएँगे, उत्सव में अपनी जमात। बिटिया की शादी में जैसे, बहुत बटोही आते हैं, इस उत्सव में भी सखियों, आओ मेहमान बुलाते हैं। #सुनीता बिश्नोलिया #जयपुर

दोहे-पानी

#आज का दोहा #23/5/18 पानी-पानी जग हुआ,देखा ऐसा काज। पानी आँखों का मरा,तन नोचें बन बाज।। पंच-तत्व काया बनी,पानी है आधार। बिन पानी जीवन कहाँ,जल से हाहाकार। बिन पानी काया नहीं, पानी प्यास बुझाय। पानी से काया बनी,पानी बिन बह जाय।। सिर पे ले गागर चली, सखी कूप की ओर, रिक्त कूप को देख के,तकत रहि चहूँ ओर।। .उनका दुःख पहचानिए,तरस रहे इक बूँद। जल को सब रखें बचा,रहें न आँखें मूँद।। #सुनीता बिश्नोलिया #जयपुर

#मंगल गीत

#मंगल गीत सखी गाओ मंगलगीत,आईss शुभ आज घड़ी है, खुशियाँ हैं चहुँ ओर,अयोध्याs सजी खड़ी है, पहने पुष्प-वल्लरी चीर,अयोध्या-अधीर बड़ी है। बाजे मधुर मृदंग,मल्हार ध्वनि कर्ण पड़ी है, ढोलऔर बाजे चंग,करने को सत्कार,सुहानी आज घडी है... सखी गाओ... सखी गाओ मंगलगीत,आई शुभ आज घड़ी है, करो कुंकुम केसर अभिषेक,डोली द्वार खड़ी है। गाओ गणनायक के गीत,पुष्प-पथ पर बिखराओ, मंगल हो हर काज प्रथम, गणपति को ध्याओ।। सखी गाओ मंगल... सुमन-सजीले रोली-अक्षत ,मिल बरसाओ, चरणों में जनक-नंदिनी के तुम थाल सजाओ। दशरथ-सुत श्री राम की खुशियाँ और बढाओ, तिलक लगाओ भाल,राह में दीप जलाओ। सखी गाओ मंगल.. सखी गाओ मंगलगीत,राम-सिया संग पधारे, करो पुष्पों की बरसात,धन्य हुए भाग हमारे। घर आई जानकी मात,रामजी दुल्हन लाए सखी गाओ मंगल गीत,'प्रभु' देखो हर्षाए। सखी गाओ मंगलगीत ,राम-सिया संग पधारे... #सुनीता बिश्नोलिया #जयपुर

राम,लक्ष्मण...

#राम,सीता,लक्ष्मण,हनुमान,,रावन राम-नाम मुख से रटें , करते करते काले काम, पाप आचरण खुद करें,करें ईश्वर को बदनाम। कोमल सीता सी नहीं , रही आज की नार। दुष्टों का बिजली सी वो, करती हैं प्रतिकार। तलवारें भी तन रहीं, भाई-भाई के बीच राम-लखन को कोसता,तरकश हरदम खींच। भक्ति में डूबा नहीं, आज भक्त हनुमान। ईश्वर से पहले माँगता, कार्य पूर्ति प्रमाण। स्वर्ण महल चहूँ ओर है,रावण के भी आज मित्र मण्डली छुपा रही,उसके हर एक राज। #सुनीता बिश्नोलिया © #जयपुर (राजस्थान)

योग-संगम

#योग संगम दोहा- 1.भारत भू में योग की, बड़ी पुरानी रीत, भूल चला क्यों देश ये,सिखलाए जो प्रीत।। 2.नित्य योग सब कीजिए,दूर भगाएँ रोग। मन पर काबू पाइए, दूर हटेंगे भोग।। 3.संगम साथी आइये,मिल सीखेंगे योग, योग-गुरु कई हैं वहाँ,बड़ा अजब संजोग।। मुक्तक- 1.योग भारत की भूमि से,फैला है पूरी दुनिया में, योग के नाम से भारत,जाना जाता है दुनिया में। ऋषि-मुनियों की ये भूमि,योग-भूमि भी कहलाती, योग-मुनि देश भारत के,पूजे जाते हैं दुनिया में। 2.योग कर लो जहां वालो,ये न बेकार जाता है, ये जो चंचल है मनअपना,योग स्थिर बनाता है। नित्य जो योग करता है,होती रौनक हैचेहरे पर, योग काया के कष्टों को,जड़ से मिटाता है। 3.योग-संगम की शाला में,योग का पाठ सीखेंगे, योग नित-नेम से करके,स्वयं को स्वस्थ रखेंगे। योग शाला में चलते हैं,ऋषि-मुनियों से मिलते हैं, चलो संगम के साथी सब कदम मिलकर के रखेंगे। #सुनीता बिश्नोलिया #जयपुर

दया

दया #आँखों देखी... सिरहाने फ़क़ीर के, एक भूखा कुत्ता भी सोया है, मार खाके इन्सान की, आज वो बहुत रोया है। दोनों की आँखों में नींद तो नहीं पर पड़े रहने के सिवा कोई काम भी तो नहीं.. पैरों से लाचार फ़क़ीर पर किसी को दया नहीं आई थी। वो कुत्ता भी बहुत अलसाया था नींद उसे भी कैसे आती शायद उसने भी कुछ कहाँ खाया था। यों तो सारी कायनात जागती है उस चौराहे पर रात भर लेकिन उस फ़कीर की तो अपनी ही दुनिया है । जिस घर के पीछे कोने में वो भिखारी पड़ा है, उसी घर के नीचे साईकिल की दुकान है, साईकिलवाले का भी यहीं छोटा सा मकान है। उस घर से आती प्रेशर कूकर की सीटी सुन सुन साईकिलवाल सामान समेट चल दिया, पीछे दो ठंडी आहें छोड़कर.... रात बढ़ने के साथ कुत्ते और फ़क़ीर की उम्मीद भी साथ छोडती है... आज फिर वही भूख..वही तड़प..बेबसी, वो कुत्ते को सहलाने लगा, उसकी भूख का कारण खुद को बतलाने लगा। खुद पर चाहे किसी को दया नहीं आई पर वो उस श्वान पर दया और प्रेम लुटाने लगा। #सुनीता बिश्नोलिया #जयपुर

दोहे, राम ,सपना,जगाने की जरुरत है,जख्म,

दोहे लेकर पत्थर हाथ में,हिंसक हुआ समाज, धर्मों में मानव बंटा,लुटी देश की लाज। हिंसा की राहें तजें, तजिए सब हथियार, मौन की शक्ति देखिए,भरे दिलों में प्यार।। अपने हाथों पर सदा,कर लीजे विशवास, हाथों के हथियार से, छूना है आकाश। सबकी काया एक सी,अलग न कोई भाय, दाता के दर पर सभी,आये ज्यों ही जाय। जालिम जिद के कारणे,जलते ज़िंदा लोग, खुद के ही नुकसान का,लगा जीव को रोग। #सुनीता बिश्नोलिया #सपना आँखों का हर सपना ही सदा पूरा तो नहीं होता, जिद कर लो तो कोई सपना अधूरा भी नहीं रहता। उम्मीद-आशा और विश्वास हो अपने कर्मों पर, कोई लक्ष्य अपनी पहुँच से दूर तो नहीं होता। आजाद भारत का सपना देखा था उन सपूतों ने छोड़ देते वो हिम्मत तो देश आजाद नहीं होता। शिक्षा के उजाले का स्वप्न सलोना ले नयन में, लेकर के कटोरे निकले हैं हाथों बस्ता नहीं होता। किसी के तोड़ता है सपनों के महल अपनी खुदगर्जी में, दूजों के सपनों के टूटने का दर्द उनको जरा सा नहीं होता। #सुनीता बिश्नोलिया #जयपुर सो रहे इस ज़माने को,जगाने की जरुरत है, नकल कर पढ़ने वालों को,सुधरने की जरुरत है। पैसों से खेलता है जो, हिमाक़त देखिए उनकी, फिरता